हैप्पी होली उनको जिनके होने से,मेरी ज़िन्दगी रंगीन हो गई है..♥️
- ELA

- Feb 6, 2025
- 1 min read
जिनकी मुस्कान में सुकून है,जिनकी बातें खुशबू की तरह दिल में बस जाती हैं,जिनके साथ हर दिन एक त्योहार लगता है —उन्हीं को मेरी ओर से सबसे रंगीन, सबसे प्यारी होली मुबारक हो! 🌸🎨
तुम हो, तभी तो ज़िन्दगी में हर रंग खूबसूरत लगता है।धन्य है वो पल जब तुम मेरी दुनिया में आए…तुम्हारे बिना ये रंग अधूरे हैं..!
🌈 हैप्पी होली लव ❤️#HappyHoli #रंगों_का_त्योहार #DilSeHoli
हैप्पी होली
उनको जिनके होने से,
मेरी ज़िन्दगी रंगीन हो गई है..♥️




Comments