मृत्यु अटल है, अमरत्व असंभव.❣परंतु जीते-जी मरना चाहते हो, तो प्रेम करो..❣
- ELA
- 13 minutes ago
- 1 min read
मौत तो एक बार आएगी,
पर प्रेम... हर दिन तोड़ता है।
कभी उसकी ख़ामोशी मारती है,
तो कभी उसका बदल जाना...💔
प्रेम खूबसूरत है,
पर जब अधूरा रह जाए —
तो सबसे ज़्यादा तकलीफ़ भी वही देता है।
जिसने सच्चा प्रेम किया है,
वो जानता है कि
साँसें चलती हैं फिर भी अंदर से सब कुछ ख़ामोश होता है...🌌
✨ प्यार में जीते-जी
हर उम्मीद, हर ख्वाब, हर अहसास
धीरे-धीरे दम तोड़ देता है...
मृत्यु अटल है, अमरत्व असंभव.❣
परंतु जीते-जी मरना चाहते हो, तो प्रेम करो..❣

Death is inevitable, immortality is impossible.❣
But if you want to die while living, then love..❣
🖤 **"मृत्यु अटल है, अमरत्व असंभव...❣
परंतु जीते-जी मरना चाहते हो, तो प्रेम करो...❣"** 🖤
Comments