निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो जीने के लिए ज़िंदगी कम पड़ जाती है
- ELA
- Apr 9
- 1 min read
निभाने वाला सच्चा मिल जाए...तो जीने के लिए ज़िंदगी कम पड़ जाती है।।" 🧡❤️
हर कोई साथ चलने का वादा करता है,
पर हर मोड़ पर निभाने वाला बहुत कम मिलता है।
वो जो सिर्फ अच्छे दिनों में नहीं,
बल्कि तूफ़ानों में भी तुम्हारा हाथ थामे रहे...
वो जो शब्दों से नहीं,अपने कंधे से भरोसा दिलाए।
जब ऐसा कोई मिल जाए —जो हर दिन तुम्हारा हो,
हर रात तुम्हारे सपनों का हिस्सा बने,
तो फिर वक़्त भी कम लगने लगता है,
ज़िंदगी भी छोटी लगने लगती है।
क्योंकि वो सिर्फ साथ नहीं देता,वो तुम्हारा घर बन जाता है।
और सच मानो,जिसे निभाना आता है,उसे खोना सबसे बड़ा अधूरापन होता है... 🧡
#TrueLove #NibhaneWala #ZindagiSeZyada #HindiQuotes #InstaLove #SoulmateVibes #DilSeBaatein #PremKiBhasha #ForeverTogether

निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो जीने के लिए ज़िंदगी कम पड़ जाती है
Comments