top of page

जुबान में कड़वाहट जरूर है मगर किरदार में मिलावट नहीं

  • Writer: ELA
    ELA
  • Apr 19
  • 1 min read

हर कोई मीठा बोलता है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर मीठा बोलने वाला सच्चा हो।हमारे शब्द थोड़े कड़वे हो सकते हैं, लेकिन वो दिल से निकलते हैं — बिना किसी दिखावे के।

हम झूठी तारीफों और बनावटी मुस्कानों में विश्वास नहीं रखते।हमारा किरदार साफ़ है, इरादे नेक हैं, और दिल में कोई छल नहीं।जो कह दिया, वही सोचते हैं — और जो सोचते हैं, वही करते हैं।

क्योंकि असलीपन दिखावे से नहीं, व्यवहार से झलकता है।

✍️ #सच्चाई #ईमानदारी #कड़वी_बातें #साफ_किरदार



जुबान में कड़वाहट जरूर है,

मगर किरदार में मिलावट नहीं।।


Silhouette of a person standing by a lake at dusk. Text in Hindi reads, "जुबान में कड़वाहट जरूर है, मगर किरदार में मिलावट नहीं।" Calm mood.

There is definitely bitterness in the tongue,

But there is no adulteration in the character.

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page