जिस दिन आपको लगे पैसा ही सब कुछ हैं
- ELA

- May 8
- 1 min read
"जिस दिन आपको ये महसूस हो जाए कि पैसा ही सब कुछ है — बधाई हो, आप अब एक 'समझदार' इंसान बन चुके हैं। नहीं, ये तंज नहीं है; यह उस कड़वे सच की पहचान है जिसे हम सब कभी न कभी स्वीकार करते हैं। जब भावनाएं, रिश्ते, और सपने आर्थिक गणना में तब्दील होने लगते हैं, तो समझ आता है कि दुनिया की हकीकत क्या है। ये समझदारी दिल को थोड़ा कठोर, पर दिमाग को व्यावहारिक बना देती है। और शायद यही वह मोड़ होता है, जहाँ इंसान आदर्शों से समझौतों की ओर बढ़ता है — क्योंकि अब वह जान गया है कि बिना पैसों के 'सब कुछ' सिर्फ एक कल्पना है।"
जिस दिन आपको लगे पैसा ही सब कुछ हैं./
बधाई हो आप एक समझदार इंसान हो चुके हैं...//

The day you feel that #money is everything./
Congratulations, you have become a wise person...//



Comments