top of page

ओ सजनी रे.❣तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिन्दूर.❣मेरी उम्मीद ख़तम कर सकता है.❣प्रेम नही..❣❣

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 8
  • 1 min read

वो हाथ किसी और का थामे खड़ी थी,पर मेरी धड़कनों में आज भी उसी का नाम था...कहते हैं प्रेम छोड़ देना सिखाता है,पर मेरा तो अब तक इंतज़ार भी उसी के नाम था।

👰 उसका सिन्दूर मुझे यह जताता है,कि अब मैं उसकी दुआओं में नहीं हूं,पर मेरा प्यार,अब भी उसकी खामोश रातों का हिस्सा है...🌙

उम्मीदें टूटी हैं,पर प्रेम अब भी साँसों में ज़िंदा है।क्योंकि सच्चा प्रेम कभी लौटता नहीं,बस चुपचाप जीता है... ❣

#टूटे_दिल_की_दास्तान#अधूरा_प्यार#PremAbhiBakiHai#EmotionalPost #HeartTouching #FBFeelings




ओ सजनी रे.❣
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिन्दूर.❣
मेरी उम्मीद ख़तम कर सकता है.❣
प्रेम नही..❣❣

ree


O my love.❣
The sindoor on your forehead.❣
Can end my hope.❣
Not love..❣❣



💔 "ओ सजनी रे...❣तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिन्दूर...❣मेरी उम्मीद ख़त्म कर सकता है,प्रेम नहीं...❣❣" 💔

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page