एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता है
- ELA

- Apr 30
- 1 min read
जब बचपन में गिरते थे, तो सब उठाने दौड़ते थे,अब थक जाएं, टूट जाएं या बिखर जाएं —तो कोई नहीं पूछता "कैसे हो?"
अब ज़िंदगी सिर्फ जिम्मेदारियों की फाइल बन गई है,जहाँ जज़्बातों की जगह "पैकेज" ने ले ली है,और सपनों की जगह "सेटलमेंट" ने।
मुस्कुराते चेहरे के पीछे एक जंग चल रही होती है,पर लोग पूछते हैं — "कितना कमा लेते हो?"
कभी किसी लड़के से उसके दिल का हाल भी पूछ लिया करो,न कि सिर्फ उसके बैंक बैलेंस का।
#ख़ामोश_संघर्ष #ज़िम्मेदारी #MenTooHaveFeelings #LifeTruths #EmotionalReality
"एक उम्र के बाद लड़कों से ख़ैरियत कौन पूछता है,कोई नौकरी का पूछता है,कोई सैलरी का पूछता है..."एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता है ,
कोई नौकरी का पूछता है ,
कोई सैलरी का पूछता है।




Comments