top of page

उन सभी लोगों से मिलो जो तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं.❣तुम जानोगे कि यह संसार कितना सुंदर है..❣❣

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 9
  • 1 min read

कभी-कभी हम उन्हीं लोगों के पीछे भागते हैं,जो हमें नज़रअंदाज़ करते हैं...और भूल जाते हैं कि कहीं कोई चुपचापहमारे लौट आने की राह देख रहा होता है। 🕊️

✨ जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सच्चा अपनापन है।जहाँ दिखावा नहीं, वहाँ गहरा संबंध है।उन लोगों से मिलो,जो बिना कहे तुम्हारी अहमियत जानते हैं। 💖

क्योंकि जब तुम उन अपनों से मिलोगे,तब तुम्हें यह जीवन, यह संसारएक खूबसूरत तोहफ़ा लगेगा... 🌍❣

#अपने_लोग#सच्चा_प्यार#जुड़ाव_की_ख़ुशबू#EmotionalPost #LifeLesson #PositiveVibes




उन सभी लोगों से मिलो जो तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं.❣
तुम जानोगे कि यह संसार कितना सुंदर है..❣❣


ree


Meet all the people who are waiting for you.❣
You will know how beautiful this world is..❣❣


🌼 "उन सभी लोगों से मिलो जो तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं...❣तुम जानोगे कि यह संसार कितना सुंदर है..❣❣" 🌼

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page