अपने किरदार को ऐसा बनाओ कि,आप जिसकी भी जिंदगी से जुड़े वो संवर जाए।
- ELA
- Feb 10
- 1 min read
Updated: Apr 30
दुनिया में नाम कमाना बड़ी बात नहीं,असल बात ये है कि आपकी मौजूदगीकिसी के जीवन में क्या बदलाव लाती है।
आपका व्यवहार, आपकी सोच, आपके शब्द —ये सब मिलकर आपका किरदार बनाते हैं।और किरदार ही वो चीज़ है,जो आपके पीछे भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहता है।
ऐसे बनो कि कोई आपका साथ पा कर खुद को भाग्यशाली समझे,और आपके बिना हर चीज़ अधूरी लगे।क्योंकि असली पहचान वो नहीं जो लोग आपके बारे में कहते हैं,बल्कि वो है जो लोग आपसे जुड़कर खुद में महसूस करते हैं।
#किरदार #प्रेरणा #जिंदगी_के_सबक #CharacterMatters #LifeLessons
"अपने किरदार को ऐसा बनाओ कि,आप जिसकी भी ज़िंदगी से जुड़ें — वो सँवर जाए।"
अपने किरदार को ऐसा बनाओ कि,
आप जिसकी भी जिंदगी से जुड़े वो संवर जाए।

Make your character such that,
Whoever's life you are associated with, may it be better.
Comments