top of page

अपनी ना कोई रानी है, ना कोई कहानी है.❣ बस पिता राजा और माँ महारानी हैं..❣❣

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 4
  • 1 min read

ना मोहब्बत की तलाश है,ना किस्मत से कोई शिकायत है।जिनके साये में बचपन बीता,वो ही तो मेरी असली जन्नत है।

ना ताज चाहिए, ना तख़्त चाहिए,माँ की ममता और पिता का साथ चाहिए।दुनिया चाहे जो भी कहे,मेरे लिए मेरा घर ही सबसे खास है।

✨ जब पिता की उंगली थामी थी,तब चलना सीखा था...और माँ की गोद में सोकरसपनों को जीना सीखा था... ❣

#माँ_बाप_का_प्यार#मेरी_शान_मेरा_परिवार#पिता_राजा_माँ_महारानी#EmotionalPost #HeartTouching


"अपनी ना कोई रानी है, ना कोई कहानी है...❣बस पिता राजा और माँ महारानी हैं...❣❣"

अपनी ना कोई रानी है, ना कोई कहानी है.❣

 बस पिता राजा और माँ महारानी हैं..❣❣



ree

I have no queen, no story.❣

Only father is the king and mother is the queen..❣❣



🌸 "अपनी ना कोई रानी है, ना कोई कहानी है...❣

बस पिता राजा और माँ महारानी हैं...❣❣" 🌸


ना महलों की ख्वाहिश है,

ना किस्मत से कोई गिला है...

माँ-बाप हैं साथ मेरे,

यही तो सबसे बड़ा किला है! 🏰👑


पिता की परछाईं है ढाल सी,

माँ की ममता है मिसाल सी...

इनके बिना क्या है ज़िन्दगी,

बस अधूरी सी, सवाल सी... 💔


जो रज़ा में हैं माँ-बाप की,

वही सच्ची बादशाही है...

वरना तो ताज पहनकर भी

लोग तन्हा रह जाते हैं... 🥀


💖 माँ-बाप = भगवान का दूसरा रूप 💖


#माँ_बाप_की_दुआ

#पिता_राजा_माँ_महारानी

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page