top of page

अपना किरदार ऐसा रखो की तुम्हारा.!

  • Writer: ELA
    ELA
  • Jun 15
  • 2 min read

"अपना किरदार ऐसा रखो कि तुम्हारा शांत रहना भी लोगों के दिल में घाव कर दे..!!"

कभी-कभी आपकी सबसे बड़ी ताकत आपके शब्द नहीं, बल्कि आपका सilence होता है। जब आपका किरदार इतना प्रभावशाली हो कि बिना बोले भी आपकी उपस्थिति महसूस की जाए, तब असली व्यक्तित्व सामने आता है। ऐसे लोग जब चुप रहते हैं, तो उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है — और कई बार लोगों के मन को विचलित तक कर देती है। इसलिए जीवन में खुद को इतना मजबूत, स्वाभिमानी और मूल्यवान बनाओ कि आपकी चुप्पी भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे। क्योंकि किरदार वो ताकत है, जो शब्दों से नहीं — आचरण से बनता है।



अपना किरदार ऐसा रखो की तुम्हारा.!
शांत रहना भी लोगो के दिल में घाव कर दे..!!

Keep your character such that your silence can also hurt people's hearts.

अपना किरदार ऐसा रखो की तुम्हारा.
अपना किरदार ऐसा रखो की तुम्हारा.!
शांत रहना भी लोगो के दिल में घाव कर दे..!!

  1. खामोशी में भी असर हो इतना कि लोग तुम्हारे बोलने की दुआ करें।

  2. अपने व्यक्तित्व को इतना मजबूत बनाओ कि तुम्हारी चुप्पी भी सवाल बन जाए।

  3. ऐसा बनो कि तुम्हारी मौजूदगी राहत दे और खामोशी बेचैनी।

  4. तुम्हारी शांति में भी गरज हो, और चुप्पी में भी जवाब।

  5. जिस दिन तुम्हारी चुप्पी असर करने लगे, समझो किरदार बोलने लगा है।

  6. बोलना सब जानते हैं, पर चुप रहकर असर डालना कला है।

  7. अपना वजूद इतना खास बनाओ कि तुम्हारी दूरी भी लोगों को भीतर तक हिला दे।

  8. जब खामोश रहना भी तंज लगे, तब समझो तुमने अपने किरदार से असर डाला है।

  9. तुम्हारा सilent treatment भी लोगों के लिए सबसे loud message बन जाए।

  10. बातों से नहीं, अपनी शख्सियत से असर डालो — तब खामोशी भी वार करेगी।


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page