Marriage Call 🤙
- Chetan Kushwaha

- Jul 9, 2023
- 2 min read
*विवाहसंबंधी कुछ आवश्यक सुचनाएं*
👍 सिर्फ बायोडाटा देखकर रिष्ते नहीं बनते. संवाद शुरू करें, अपना हाथ पहले बढाएं, कॉल करें.
👍 किसीके फोन की राह न देखें. स्वयं कॉल करें.
👍 मंगल कभी अमंगल नहीं होता, विवाह शुभ कार्य हैं.
👍 आपकी कन्या स्टार हैं, तो उनका पुत्र सुपरस्टार हैं.
👍 ९० प्रतीशत लोग हमारे जैसे ही हैं. सर्व गुणसंपन्न कोई नहीं होता.
👍 विवाह योग्य उम्र में विवाह करें, समय थमता नहीं. उम्र बढना ठिक नहीं हैं. बेटर, और बेटर के चक्कर में ना उलझें… हमें बच्चों का लाईफ सेट करना हैं, कोई गॅजेट नहीं खरिदना…
👍 जो हमें सूट करें, उन्हीं से संपर्क करें. जिनकी उम्मिदें अधिक हो, उनके लिये अपना अमूल्य समय बर्बाद न करें. याद रहें, अगर उनकी उम्मीदों पर आप खरें उतरते हों, तो वे स्वयंही आपसे संपर्क करेंगे.
👍 रंग, रूप, इनसे अधिक गुणोंपर ध्यान दें. प्रत्येक व्यक्ती में कुछ खामियां होती ही है. उसके लिये आगे चलके ॲडजस्टमेंट कर सकते है.
👍 आपको कॉल करनेवाले सज्जनों का सन्मान करें. यदी आपको रिष्ता पसंद न हो, तो योग्य कारण देकर नकारें.
यह सोचें कि आप जिस रिष्ते की तलाश में हो, शायद वह उनके किसी संबंधी मे से हो सकता हैं…
👍 गये वो दिन, जब लडकी वाले ही रिष्ता ढूंढने के लिये लडके वालों के पास प्रथम जाते थे. अगर आप लडके वाले हो, और किसी कन्या का बायोडेटा आपको अनुरूप लगे, तो खुद आगे बढें, संपर्क करें, कॉल करें.
👍 अमिताभ से जया की ऊंचाई १२ इंच कम हैं..
👍 सचिन से अंजली तीन साल बडी हैं.
👍 ऐश्वर्या मांगलिक थी, अभिषेक नॅान-मांगलिक था.
👍 दुनियां मे कोई भी मिस्टर/मिस पर्फेक्ट नहीं होता. दुसरों के दोष ढुंढने से बेहत्तर है, अपनी खामियां परखे.
👍 सकारात्मक रहें.




Comments