top of page

Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

  • Writer: ELA
    ELA
  • Oct 18, 2024
  • 1 min read


ree

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता बिन बोले भक्तो की बिगड़ी बनता,

मिलता न किनारा है ना कोई और साहरा है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा कैसे चलेगा समज ना आता

तुम धीर बांधते हो तो सांसे चलती है मुझे समज न आता है मेरी क्या गलती है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

परिवार मेरा तेरे गन है गता दोषी तो मैं हु उन्हें क्यों सताता,

उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,


ree

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page