top of page

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali - Lyrics

  • Writer: ELA
    ELA
  • Jul 13, 2024
  • 2 min read

Updated: Nov 30, 2024


Devi Aarti: Ambe Tu Hai Jagdambe Kali 
Album: Aartiyan
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Traditional
Music Label: T-Series

ree

ree

ree

अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

तेरे भक्तजनो पर मैय्या

भीड़ पड़ी है भारी

भीड़ पड़ी है भारी

दानव दल पर टूट पड़ो

माँ करके सिंह सवारी

करके सिंह सवारी

तेरे भक्तजनो पर मैय्या

भीड़ पड़ी है भारी

भीड़ पड़ी है भारी

दानव दल पर टूट पड़ो

माँ करके सिंह सवारी

करके सिंह सवारी

सौ-सौ सिहों से भी बलशाली

दस भुजाओं वाली

दुखियों के दुखड़े निवारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

माँ-बेटे का है इस जग मे

बड़ा ही निर्मल नाता

बड़ा ही निर्मल नाता

पूत-कपूत सुने है

पर ना माता सुनी कुमाता

ना माता सुनी कुमाता

माँ-बेटे का है इस जग मे

बड़ा ही निर्मल नाता

बड़ा ही निर्मल नाता

पूत-कपूत सुने है

पर ना माता सुनी कुमाता

ना माता सुनी कुमाता

सब पे करूणा दर्शाने वाली

सबको हरषाने वाली

नैया भंवर से उबारती

ओ मैया हम सब उतारे

तेरी आरती

ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

नहीं मांगते धन और दौलत

न चांदी न सोना

न चांदी न सोना

हम तो मांगें माँ तेरे चरणों में

छोटा सा कोना

इक छोटा सा कोना

नहीं मांगते धन और दौलत

न चांदी न सोना

न चांदी न सोना

हम तो मांगें माँ चरणों में

इक छोटा सा कोना

इक छोटा सा कोना

सबकी बिगड़ी बनाने वाली

लाज बचाने वाली

सतियों के सत को सवांरती

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

ओ मैया हम सब

उतारे तेरी आरती

ree

ree

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page