स्वयं की खोज करे.।नहीं तो आपको उन लोगों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.।वो लोग जो खुद को भी नहीं जानते है..।।
- ELA
- Jun 9
- 1 min read
"स्वयं की खोज करें, नहीं तो आपको उन लोगों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा, जो खुद को भी नहीं जानते हैं..."यह वाक्य हमें आत्मचिंतन और आत्मज्ञान की ओर प्रेरित करता है। जब तक हम अपने भीतर झाँककर अपनी क्षमताओं, इच्छाओं और मूल्यों को नहीं पहचानते, तब तक हम दूसरों की अपेक्षाओं और निर्णयों के बोझ तले दबे रहते हैं। ऐसे लोग, जो स्वयं भ्रमित हैं, उनकी राय पर चलना एक अंधे को मार्ग दिखाने जैसा है। इसलिए जीवन में सच्ची दिशा पाने के लिए सबसे ज़रूरी है स्वयं को जानना, अपने आप से जुड़ना और अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनना। तभी हम स्वतंत्र निर्णय ले सकेंगे और अपने जीवन की बागडोर अपने हाथों में रख सकेंगे।
स्वयं की खोज करे.।
नहीं तो आपको उन लोगों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.।
वो लोग जो खुद को भी नहीं जानते है..।।

स्वयं की खोज करे.।
नहीं तो आपको उन लोगों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.।
वो लोग जो खुद को भी नहीं जानते है..।।
Comments