मेरे भरोसे का हाथ बनो, एक ऐसा इंसान जिस पर आंख मूंदकर विश्वास किया जाय ।
सालों साल मेरे साथ रहो—हर दौर में, हर हाल में।
रूठने-मनाने के रिश्ते में,
तुम वो इंसान बनो जो ग़लतफ़हमी नहीं करता, बल्कि हर बात को दिल से समझता है।
जब मन बहुत भारी हो,
तब मेरा एकमात्र सहारा बस तुम ही बनो...
मेरी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को पूरा करने वाला,
मेरा सबसे प्यारा और सबसे भरोसेमंद इंसान बनो,
और साथ निभाने का सबसे खूबसूरत बहाना भी तुम ही बनो।
तुम मेरी ज़िंदगी में अच्छे से जीने की एकमात्र वजह बन जाओ।
लोग कहते हैं—
बहुत पास आने से लगाव कम हो जाता है!
तो चलो, मैं उतनी ही दूरी पर रहूँ,
जहाँ से तुम्हारा प्यार कभी कम न हो,
बल्कि दिन-ब-दिन और भी बढ़ता जाए।
