किसी और से छुप-छुपकर नहीं।
प्यार तब सबसे खूबसूरत होता है जब वो पूरा हो, सच्चा हो — बिना पर्दों के। लेकिन जब किसी तीसरे को उस रिश्ते में लाया जाता है, जो उस कहानी का हिस्सा ही नहीं था, तब वही प्यार बोझ बन जाता है।
मैं परफेक्ट नहीं मांग रही। सिर्फ इतना चाहती हूँ कि जो दिल मेरा कहो, वो वाकई सिर्फ मेरा हो।
अगर मेरी आँखों में देख रहे हो तो किसी और की तस्वीर अपने ज़हन में मत रखो।
अगर मेरे पास हो तो किसी और को मीठे लफ्ज़ मत भेजो।
मुझे किसी अनदेखे मुकाबले में नहीं डालो — जहाँ मुझे पता ही न हो कि मुझे किसी से हारना है।
मैं बस ये चाहती हूँ कि जब तुम मुझे चुनो, तो वो इसलिए हो क्योंकि तुम्हारा दिल मुझमें सुकून पाता है — न कि इसलिए कि फिलहाल कोई और ऑप्शन नहीं।
अगर तुम मुझसे प्यार करना चाहते हो, तो करो — पूरा करो। साफ करो। बिना छुपाए करो।
क्योंकि मैं ऐसा प्यार डिज़र्व करती हूँ, जो छुपाना न पड़े — जो पूरी दुनिया को बताने लायक हो।
