कोई भी औरत सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ती क्योंकि आपने एक गलती कर दी। वो इसलिए छोड़ती है क्योंकि आपने उस गलती को अपनी आदत बना लिया।
सच तो ये है कि वो आपके साथ सब कुछ ठीक करना चाहती थी, किसी नए इंसान के साथ नई शुरुआत नहीं।
वो इसलिए रुकी रही क्योंकि उसे उम्मीद थी कि एक दिन आप बदलेंगे और वो इंसान बनेंगे जिसके वो काबिल है। लेकिन आपने सोच लिया कि वो कभी नहीं जाएगी, और आप उसे बार-बार अनदेखा और अपमानित करते रहे।
और अब देखिए, वो चली गई।
जो औरत सबसे ज़्यादा वफादार होती है, जो बार-बार कोशिश करती है रिश्ता बचाने की — वो भी एक दिन थक जाती है।