बहुत अच्छा लगता है,
जब कोई सिर्फ मेरे चेहरे की मुस्कान के लिए कुछ करता है...
बहुत अपना सा लगता है,
जब कोई मेरी छोटी-छोटी ख्वाहिशों की कद्र करता है,
मेरी कही गई छोटी-छोटी बातों को भी याद रखता है...
बहुत खास होता है वो,
जो "छोड़ो ना, अच्छा नहीं लग रहा..." कहने के बाद भी
बार-बार पूछता रहता है – "क्या हुआ?"
जब तक मैं उससे सब कुछ बाँट न लूं...
आजकल ऐसे दोस्त या कोई अपना इंसान किस्मत से ही मिलते हैं...🖤
