अपने बच्चों को उन बॉयफ्रेंड्स के पास मत छोड़ो जिन्हें तुम ठीक से जानती भी नहीं हो।
सिर्फ इसलिए कि कोई रिश्तेदार है या वो बच्चों को फ्री में देख लेता है,
इसलिए किसी ऐसे इंसान को मत सौंपो जिसे तुम पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं मानती।
अगर तुम्हारे मन में किसी इंसान को लेकर कोई शक या बेचैनी है,
तो वो इशारा है—उसे नज़रअंदाज़ मत करो।
अपने बच्चे की हिफ़ाज़त के लिए ऐसे हर रिश्ते से दूर हो जाओ।
अगर तुम्हारा बच्चा तुमसे आकर कहे कि “मुझे उसके पास नहीं रहना,”
तो प्लीज़, मेरी बात मानो—उसे हल्के में मत लो।
बच्चों की बातों में सच्चाई होती है, उनका डर झूठा नहीं होता।
सुनो, समझो, और उनकी रक्षा करो।
