तुम्हारा प्रेमी नहीं हो सकता है. चाहे वो तुमसे कितना ही प्यार क्यों न जता ले दुनिया के सामने बीवी का ही हाथ थामेगा. बात जब ख़ुद पर आएगी तो तुम्हें ही कठघरे में उतारेगा. बीवी के सामने ये जताएगा कि तुमने उसे फँसाया है. तुम वो हो जो उसके पीछे पड़ी थी. चाहे वो कितने ही वादे क्यों न कर ले वचन वो शादी वाला भी निभाएगा.
बाक़ी फिर भी अगर तुम्हारा नहीं मन मान रहा तो बात करो उससे लेकिन ये उम्मीद मत रखना की बीबी को छोड़कर तुम्हारे पास रहने चला आयेगा. तुम्हारे हिस्से में वही टेलीफ़ोन कॉल, बच बचाकर मिलना होगा. त्योहार वो अपने परिवार के साथ ही मनाएगा. हो सकता कि एक दिन तुम्हें कुछ बिना बोले हर जगह से ब्लॉक करके चला जाए तो ख़ुद को इसके लाइट तैयार रखना!💯🤗
