top of page

मोहब्बत अब नहीं होगीये कुछ दिन बाद में होगी.|गुज़र जाएँगे जब ये दिनये उन की याद में होगी..||

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 27
  • 1 min read

कभी-कभी मोहब्बत उसी वक़्त नहीं होती जब सामने वाला पास होता है, बल्कि तब होती है जब वो दूर चला जाता है, और उसकी यादें चुपके से दिल में उतरती जाती हैं। आज भले ही एहसास अधूरे हों, दिल बहलाने को हज़ार वजहें हों, लेकिन जब वक़्त गुज़र जाएगा — जब वो शख़्स हमारी ज़िंदगी से चला जाएगा — तब हर बात, हर लम्हा, हर मुस्कुराहट मोहब्बत में बदल जाएगी। आज जो बातें मामूली लगती हैं, वही कल दिल को तोड़ जाएँगी। मोहब्बत कभी-कभी उसी की सबसे ज़्यादा होती है, जो वक़्त रहते समझ नहीं आता। और तब, ये इश्क़ नहीं रहेगा — एक खामोश सी याद बन जाएगा… जो हर सांस में साथ चलेगा।



मोहब्बत अब नहीं होगी

ये कुछ दिन बा'द में होगी.|

गुज़र जाएँगे जब ये दिन

ये उन की याद में होगी..||



ree

There won't be love now

This will happen after some days.

When these days will pass

This will be in their memory..||



"मोहब्बत अब नहीं होगी, ये कुछ दिन बाद में होगी...❣गुज़र जाएँगे जब ये दिन, ये उनकी याद में होगी...❣❣"

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page