उजालों में मिल ही जाएगा कोई ना कोई.❣तलाश उसकी करो जो अंधरों में भी आपके साथ रहे..❣❣
- ELA
- Jul 20
- 1 min read
"साथ तो हर कोई देता है उजालों में,असल पहचान उसी की है,जो अंधेरों में भी हाथ थामे रखे।"
"चमकते लम्हों में साथी मिल जाते हैं बहुत,ढूँढो उस शख़्स को,जो अंधेरे वक़्त में भी रोशनी बन जाए।"
"उजाले तो सबको भाते हैं,पर रिश्ते वही सच्चे होते हैं,जो अंधेरे में भी रौशनी बनकर निभते हैं।"
"अंधेरे वक़्त में साथ देने वाले,ही उजालों में मुकम्मल नज़र आते हैं।"
"ढूँढना है तो उसे ढूँढो,जो अंधेरे में भी तुम्हारा आसरा बने,क्योंकि उजालों में साथी तो हर कोई बन जाता है।"

उजालों में मिल ही जाएगा कोई ना कोई.❣
तलाश उसकी करो जो अंधरों में भी आपके साथ रहे..❣❣

You will find someone in the light.❣
Search for someone who stays with you even in the darkness..❣❣
Comments