top of page

दिल लगाने से बेहतर है. पेड़ लगाए.|वो घाव नहीं कम से कम..फल और छाँव तो देंगे..||

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 29
  • 1 min read

आजकल की दुनिया में दिल लगाना अक्सर घाव ही देता है — उम्मीदें टूटती हैं, रिश्ते बिखरते हैं और इंसान अकेला रह जाता है। ऐसे में बेहतर है कि दिल लगाने के बजाय पेड़ लगाए जाएँ। पेड़ न तो धोखा देते हैं, न ही छोड़कर जाते हैं। वो धीरे-धीरे बढ़ते हैं, बिना शोर किए फल भी देते हैं और छाँव भी। जिनसे प्रेम किया जाए, वो अगर स्थिर और सच्चा न हो, तो वह प्रेम नहीं, बस एक इंतज़ार बनकर रह जाता है। लेकिन एक पेड़ हमेशा कुछ लौटाता है — निस्वार्थ, स्थायी और शांत भाव से। इसलिए आज के वक़्त में, जहां दिल अक्सर टूटता है, पेड़ लगाना न केवल प्रकृति से प्रेम है, बल्कि खुद से भी एक वादा है — कि घाव नहीं, सुकून चाहिए।


दिल लगाने से बेहतर है. पेड़ लगाए.|

वो घाव नहीं कम से कम..

फल और छाँव तो देंगे..||



ree


It is better to plant trees than to fall in love. At least they will not hurt you. They will give you fruits and shade.



"दिल लगाने से बेहतर है, पेड़ लगाए...❣वो घाव नहीं, कम से कम फल और छाँव तो देंगे...❣❣"

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page