top of page

जब पत्नी की'प्यारी सी स्माइल' हथियार बन जाए.|तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं!दुनिया में..||

  • Writer: ELA
    ELA
  • May 30
  • 1 min read

पत्नी की मुस्कान महज़ एक भाव नहीं होती, वो एक ऊर्जा होती है — जो थके हुए मन को हिम्मत देती है, टूटे हुए हौसले को जोड़ती है और मुश्किल से मुश्किल रास्तों को आसान बना देती है। जब उसकी वो मासूम सी मुस्कान हथियार बन जाए, तो कोई भी परेशानी टिक नहीं सकती। वो मुस्कान नज़रों से ज़्यादा दिल को छूती है, और उस एक पल में सारा तनाव जैसे पिघल जाता है। किसी भी पुरुष के जीवन में पत्नी की यह मुस्कान सबसे बड़ी प्रेरणा बन जाती है — बिना कुछ कहे, सब कुछ कह देने वाली। तब कोई भी सपना, कोई भी संघर्ष, असंभव नहीं लगता... क्योंकि उस मुस्कान में छिपा प्यार, विश्वास और साथ ही असली जीत की चाबी है।



जब पत्नी की'प्यारी सी स्माइल' 

हथियार बन जाए.|

तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं!

दुनिया में..||



ree



When wife's sweet smile becomes a weapon, then nothing is impossible in this world.


"जब पत्नी की 'प्यारी सी स्माइल' हथियार बन जाए...❣तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता दुनिया में...❣❣"

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page