पत्नी 6 फर्ज निभा दे पति पूरी दुनिया जीत लेगा✅
👉1) जब पति घर से बाहर हो, तो पराए मर्द को झांकने भी ना I
👉2) छोटी मोटी बातों पर घर छोड़कर जाने का ताना ना दे।
👉3) बुरे वक्त में पति को मोटीवेट करे
👉4) किसी को देखकर खर्चे ना करे, बल्कि अपनी आमदनी के हिसाब से चले।
👉5) कभी भी पति के साथ पैसों कि हेराफेरी ना करे पति के परिश्रम कि अहमियत समझे।
👉6) घर आए मेहमान का आदर सम्मान करे, इससे पति कि इज्जत बढती है।
