कल रात जब अपने दिल से तेरा.❣रिश्ता पूछा.❣कमबख्त कहता है जितना मैं उसका हूं.❣उतना तेरा भी नहीं हूं..❣❣
- ELA

- May 14
- 1 min read
कुछ सवाल जवाब मांगते हैं,पर दिल हमेशा सच्चाई उगल देता है...वो भी तब, जब सच सबसे ज़्यादा चुभता है।😔
तू रही अपनी दुनिया में मग्न,और मैं यहाँ तेरी यादों में उलझा रहा...पर जब दिल ने ही बोल दियाकि अब तुझसे भी ज़्यादा किसी और का हो चुका है...तो टूटने की आवाज़ सिर्फ सीने के अंदर गूंजी...💥
✨ शायद मोहब्बत अब भी है,पर हक़ — अब नहीं रहा।
#टूटे_दिल_की_बात#DilKiSuno#UnsaidFeelings#EmotionalPost #PainOfLove #FBThoughts
कल रात जब अपने दिल से तेरा.❣
रिश्ता पूछा.❣
कमबख्त कहता है जितना मैं उसका हूं.❣
उतना तेरा भी नहीं हूं..❣❣

Last night when I asked my heart about your relationship.❣
The wretch says that I am not yours as much as I am his..❣❣
💔 "कल रात जब अपने दिल से तेरा...❣रिश्ता पूछा...❣कमबख्त कहता है — जितना मैं उसका हूं,उतना तेरा भी नहीं हूं...❣❣" 💔


Comments