top of page

Some tips to succeed in the interview -

  • Writer: ELA
    ELA
  • Sep 8, 2021
  • 2 min read

इंटरव्यू में सफल होने के लिए कुछ टिप्स –

"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

अपने कपड़ों का चुनाव सोच-समझ कर करें. कुछ सोबर पहनें, ऐसा जो मौके के हिसाब से उचित लगे.


साक्षात्कार कक्ष में पहुंचने के बाद सधी गति से चलें और अंदर पहुंचकर सबको ग्रीट करें. जब तक बैठने के लिए न कहा जाए न बैठें.


बात करते समय बोर्ड मेंबर्स से आई कांटैक्ट करें और किसी एक व्यक्ति की तरफ मुखातिब होकर बात न करें.


साक्षात्कार के पहले बोर्ड के बारे में ज्यादा पता न करें, किसी के विषय में पहले से धारणा बनाकर जाएंगे तो दिक्कत होगी.


यह ध्यान रखें कि अब आपके ज्ञान का नहीं बल्कि ज्ञान के इंप्लीमेंटेशन का परीक्षण हो रहा है. क्योंकि ज्ञान है तभी आप वहां तक पहुंचे हैं.


कोई भी जवाब देते समय दिमाग में यह रखें कि यह एक आईएएस ऑफिसर का जवाब है, किसी साधारण कैंडिडेट का नहीं.


कभी भी किसी पक्ष की तरफ अपना झुकाव न जाहिर होने दें, बैलेंस्ड बात करें.


कोई जवाब नहीं आता तो बिना घबराए सहजता से माफी मांग लें.


हिंदी या इंग्लिश जिस भाषा में सहज हों, उसी में उत्तर दें, वहां ज्ञान देखा जाता है, भाषा का माध्यम नहीं.


जो आप नहीं हैं, वह दिखाने की कोशिश न करें न ही बनावटी बनें. वहां बैठे लोग एक पल में आपका झूठ पकड़ लेंगे, उन्हें बहुत अनुभव होता है.


बात करते समय अपनी टोन का विशेष ध्यान रखें. बात सीधी, स्पष्ट और संयमित होनी चाहिए. बातचीत का वॉल्यूम बहुत हाई या लो न रखें.


पूरी बातचीत के दौरान विनम्र रहें पर आपके हिसाब से अगर कोई गलत बात कही जा रही है तो आराम से पर अपना मत जरूर रखें. हां में हां न मिलाएं.


बोर्ड के लोग काफी सहयोग करते हैं, इसलिए साक्षात्कार को लेकर कोई भी डर या तनाव लेकर कक्ष में प्रवेश न करें, सहज रहें.


コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page