top of page
ShadiKeLaddoo.com "Citation des rêves de la vie"
Ye to sach hai ki bhagwan hai Lyrics
Song: Yeh To Sach Hai Ki Bhagwan Hai
Movie: Hum Sath Sath Hain (1999)
Music: Ram Laxman
Lyrics: Ravindra Rawal
Singer: Hariharan
Cast: Mohnish Bahl, Salman Khan, Saif Ali Khan, Tabu, Sonali Bendre, Karishma Kapoor
ये तो सच है की भगवान है
है मगर फिर भी अन्जान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
धरती पे रूप...
जन्म देती है जो, माँ जिसे जग कहे
अपनी संतान में, प्राण जिसके रहे
लोरियां होंठों पर, सपने बुनती नज़र
नींद जो वार दे, हँस के हर दुःख सहे
ममता के रूप में है प्रभू
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप...
आपके ख्वाब हम, आज होकर जवां
उस परम शक्ति से, करते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप...
bottom of page